क्षणिकाएँ और शायरी

लड़के ने दिया लडकी को
‘आई लव यू’ का प्रपोजल
लडकी ने ‘सोचूँगी पर मेरी पसंद है
कि इंडियन आइडियल जैसा कोई’
कहकर लगा दिया डिस्पोजल
वह खुश हो गया
और हर रोज उसकी राह में खडा होकर
नित नए रचता स्वांग
जब वह निकलती वहाँ से
फिल्मी गाने ऐसे गाता
जैसे पी रखी हो भांग
वह उसे मुस्कराकर देखती और निकल जाती
वह खुश होता हर पल
कई दिन तक चला यह नाटक
पर अभी तक मंजूर
नहीं हुआ था उसका प्रपोजल

उस दिन लडकी उसके पास से गुजरी
और जोर से बोली
‘बंद करो यह फिल्मी गाने
अब नहीं रह गए मेरे लिए इसके मायने
अब मेरी पसंद है
ट्वंटी ओवर में सिक्स सिक्सर
लगाने वाले जैसा आइडियल’
लड़का हक्का बक्का खडा रहा
ओपनिंग होने से पहले ही
उसके प्यार का डि स्पोजल
———————-

—————————

कुछ उन्होने कहा नहीं
हमने कुछ सुना नहीं
फिर भी शोर बहुत था
उस जगह
जहाँ सजा था हाल
दुनिया भर के खास इसानों से
हम खुद ही निकल पड़े
हम आदमी थे बस यही थी एक वजह
———————————————

एक टिप्पणी छोड़ें

टिप्पणी करे